भगवान श्री आदिनाथ जन्म कल्याणक पर निकलेगी रथ यात्रा

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अभा श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक महासंघ इकाई द्वारा भगवान श्री आदिनाथ जन्म कल्याणक एवं दीक्षा दिवस महामहोत्सव के अवसर पर मंगल रथ यात्रा का आयोजन शनिवार सुबह 8:30 बजे श्री विजय हीर सूरिश्वरजी बड़ा उपाश्रय, खाराकुआं से प्रारंभ होगी।
कार्यक्रम के संयोजक रितेश खाबिया, प्रकाश गांधी और राहुल सराफ ने जानकारी दी कि रथ यात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री सिद्ध चक्र आराधना केसरियानाथ तीर्थ, खाराकुआं पेढ़ी पहुंचेगी। यहां साध्वीश्री अमितगुणा श्रीजी, अमीझरा श्रीजी, साध्वी अर्चना श्रीजी आदि ठाणा की पावन निश्रा में धर्मसभा होगी। इसके बाद सुबह 11:30 बजे रंगमहल धर्मशाला, नईपेठ पर स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा।

Share This Article