Advertisement

अप्रैल में रिकॉर्ड ₹2.37 लाख करोड़ का GST कलेक्शन

माल और सेवा कर (जीएसटी) का कलेक्शन अप्रैल में सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत बढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर लगभग 2.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। गुरूवार को जारी आधिकारिक आंकड़े से ये जानकारी मिली।जीएसटी कलेक्शन बीते वर्ष अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा था जो देश में एक जुलाई, 2017 से नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू होने के बाद का दूसरा सर्वाधिक कलेक्शन है…आपको बता दें कि इससे पहले मार्च 2025 में कर कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अप्रैल, 2025 के दौरान घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व 10.7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयातित वस्तुओं से राजस्व 20.8 प्रतिशत बढ़कर 46,913 करोड़ रुपये रहा।अगर बीते महीने की बात करें तो बीते महीने जारी किया गया ‘रिफंड’ 48.3 प्रतिशत बढ़कर 27,341 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस ‘रिफंड’ को समायोजित करने के बाद अप्रैल महीने में शुद्ध जीएसटी कलेक्शन 9.1 प्रतिशत बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।

Advertisement

Related Articles