खाटूश्याम से लौट रही वृद्धा को टे्रन में सीने में हुआ दर्द, अस्पताल में मौत

जीआरपी ने पीएम के बाद परिजनों को सौंपा शव
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। खाटूश्याम से घर लौट रही वृद्धा को उज्जैन स्टेशन से टे्रन में बैठने के दौरान अचानक सीने में दर्द हुआ। उन्हें तत्काल चरक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। दोपहर में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतका का नाम विद्याबाई पति रामप्रसाद पटेल (50) निवासी ग्राम बगारा, हातोद, इंदौर है। उसके भतीजे अनूप सिंह ने बताया कि काकी विद्याबाई अपने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों के साथ खाटूश्याम के दर्शन करने गई थी। वहां से सभी रविवार अलसुबह 4 बजे चित्तौडग़ढ़ एक्सप्रेस से उज्जैन पहुंचे।
यहां से घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। सुबह 6.05 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर डेमू ट्रेन आई। उसमें सभी सवार हुए ही थे कि अचानक विद्याबाई को सीने में दर्द हुआ और वह गिरकर बेहोश हो गई। साथ आए लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी जिसके बाद तत्काल उन्हें चरक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी उज्जैन पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि संभवत: हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई। पीएम के बाद जीआरपी ने शव परिजनों को सौंप दिया।
युवक की दुर्घटना में मौत, साथी घायल
उज्जैन। शनिवार की रात घट्टिया थाना क्षेत्र में एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। ग्राम पिपलिया मुजिफ्ता निवासी करण पिता निर्भयसिंह उम्र १९ साल अपने साथी विशाल के साथ गांव में चल रहे भंडारे के लिए दोने-पत्तल लेने उज्जैन आ रहा था। रास्ते में उनकी बाइक को अन्य अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे करण की मौत हो गई और विशाल घायल हो गया। विशाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि करण का शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार सुबह परिजनों को सौंप दिया गय