Advertisement

सड़क बनी, पुलिया गायब किसान की फसल बर्बाद

जनसुनवाई में आए 200 से अधिक आवेदन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जनसुनवाई में मंगलवार एक अजीब मामला सामने आया। माकड़ौन के किसान प्रभुलाल ने शिकायत की कि उनके खेत के पास सड़क तो बन गई, लेकिन पुलिया नहीं बनी। इससे बारिश का पानी खेत में भर जाता है और फसल बर्बाद हो जाती है। जिला पंचायत सीईओ जयंति सिंह ने तुरंत इस मामले में एसडीएम तराना को जांच के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को सीईओ जयति सिंह ने जनसुनवाई में 200 से अधिक मामलों की सुनवाई की। नागदा तहसील के ग्राम बनबना में एक व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन की शिकायत की गई, जिस पर एसडीएम नागदा को जांच के निर्देश दिए गए। हमीरखेड़ी निवासी सोहन ने सीमांकन के बावजूद अवैध कब्जे को पंचनामे में नहीं दर्शाने की शिकायत की, जिस पर नायब तहसीलदार को कार्रवाई के लिए कहा गया।

Advertisement

बडऩगर तहसील के ग्राम उंटवास से आए कैलाश चंद्र ने हाईवे से अतिक्रमण हटाने की मांग की। झारडा तहसील के ग्राम असाड़ी के ग्रामीणों ने गांव में श्मशान घाट के रास्ते की मरम्मत, सामुदायिक भवन और नालियों के निर्माण की मांग की। तराना के करंज गांव की पार्वती बाई ने दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। सीईओ ने सभी मामलों में जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Advertisement

Related Articles