संघ सरकार के फैसले नहीं लेता, हम सिर्फ सलाह देते हैं: मोहन भागवत

भाजपा-संघ में मतभेद हो सकते, मनभेद नहीं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नईदिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- भाजपा और संघ में कोई विवाद नहीं है। हमारे भाजपा सरकार ही नहीं सभी सरकारों के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं हैं। सरकार में फैसले लेने के सवाल पर भागवत ने कहा कि यह कहना गलत है कि सरकार में सब कुछ संघ तय करता है।
हम सलाह दे सकते हैं, लेकिन फैसले वे ही लेते हैं। हम तय करते तो इतना समय नहीं लगता। पीएम-सीएम को जेल जाने पर पद से हटाने वाले नए बिल पर संघ प्रमुख ने कहा कि नेतृत्व-नेताओं की छवि साफ होना चाहिए। इस पर कानून बने या नहीं ये संसद तय करेगी। भागवत आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
परिवारों में तीन बच्चे होने चाहिए
जनसंख्या के मुद्दे पर भागवत बोले जनसंख्या नीतियों की अनुशंसा की जाती है। परिवारों में तीन बच्चे होने चाहिए, लेकिन इससे अधिक नहीं। इससे संतुलन बनाए रखने और समुचित विकास सुनिश्चित करने में मदद मिलती है। अभी जन्म दर में गिरावट आ रही है और हिंदुओं में यह गिरावट तेज है।