आज मोहन कैबिनेट की नए साल की दूसरी बैठक

By AV News

मंत्रियों के साथ साझा होंगे चित्रकूट विकास के फैसले, जीआईएस की तैयारियों पर फोकस…

अक्षरविश्व न्यूज भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट की वर्ष 2025 की दूसरी बैठक आज आयोजित हो रही है। बैठक में चित्रकूट के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। मुख्यमंत्री मंत्रियों के साथ चित्रकूट के विकास पर पहले हुई बैठकों के निर्णय साझा करेंगे। साथ ही, नई आबकारी नीति पर चर्चा के बाद इसे मंजूरी दी जा सकती है।

बैठक में अगले महीने होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों और निवेश नीति में बदलावों पर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री के जापान दौरे और वहां निवेशकों को आमंत्रित करने की योजना के बारे में मंत्रिपरिषद को जानकारी दी जाएगी। कैबिनेट बैठक में 28 जनवरी तक जिलों में आयोजित होने वाले आनंद उत्सव पर भी विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों में विकास कार्यों का निरीक्षण और विभागीय समीक्षा के निर्देश देंगे। वित्तीय मामलों पर भी महत्वपूर्ण चर्चा होगी। 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढिय़ा के आगामी भोपाल दौरे और केंद्र से बजट प्रस्तावों पर चर्चा के लिए मंत्रियों की तैयारियों पर विचार किया जाएगा। वित्त विभाग आगामी बजट के लिए योजनाओं और प्रस्तावों को बैठक में प्रस्तुत करेगा।

डायल 100 के दूसरे चरण को मिलेगी मंजूरी

बैठक में डायल 100 सेवा के दूसरे चरण के लिए 1565 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को स्वीकृति मिल सकती है। इस सेवा का संचालन अप्रैल 2025 से सितंबर 2030 तक किया जाएगा।प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैंड के गठन को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही, सिवनी जिले के दिवंगत प्रधान आरक्षक राकेश कुमार ठाकुर के परिजनों को 90 लाख रुपये की विशेष अनुग्रह सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। गरीब कल्याण मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा होगी।नए जिलों—पांढुर्णा, मऊगंज और मैहर—में विभागीय कार्यालय स्थापित करने और नए पदों की स्वीकृति पर विचार होगा।

Share This Article