हास्य कवि दिग्गज कवि सत्यराही सम्मान और कवि समीर काव्य साधना सम्मान से होंगे सम्मानित
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। हिन्दी मालवी के राष्ट्रीय कवि गीतकार एवं शिक्षाविद स्व. चन्दरलाल चांगेसिया सत्यराही की जयंती पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन आर्य समाज मन्दिर सभागृह बडऩगर में 2 अगस्त को शाम 6.३० से होगा।
आयोजक अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई अध्यक्ष प्रमोद पंचोली एवं हिन्दी साहित्य सम्मेलन इकाई अध्यक्ष राधा परमार ने बताया कि इस अवसर कवि स्व. चन्दरलाल चांगेसिया सत्यराही की स्मृति में दिए जाने वाला सत्यराही सम्मान अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि दिनेश दिग्गज को एवं नगर के हास्य व्यंग्य कवि नंदकिशोर अग्निहोत्री समीर को काव्य साधना सम्मान 2024 से अलंकृत किया जायेगा। अतिथि विधायक जितेंद्रसिह पंड्या, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अभय टोंग्या एवं साहित्यकार प्रेमचंद माहेश्वरी रहेंगे। काव्य महोत्सव में आमंत्रित कवि दिग्गज, राजेन्द्र जैन, कवियत्री निशा पंडित एवं स्थानीय प्रतिनिधि कवि काव्य पाठ करेंगे।