क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

By AV NEWS

इंदौर :चैंपियन ट्रॉफी भारत वर्सिज न्यूजीलैंड फाइनल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले सात आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से बड़ी मात्रा मोबाइल लैपटॉप एटीएम कार्ड चेक बुक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं आरोपियों को लसूडिया क्षेत्र के अपार्टमेंट में छापा मार् कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है जिन पर पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध गतिविधि संचालित करने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि लसूडिया क्षेत्र में स्थित मंगलम अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर बड़े पैमाने पर सट्टा संचालित किया जा रहा है मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जब क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी तो वहां बड़े पैमाने पर मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था मौके से पुलिस ने सात सटोरियों को गिरफ्तार किया.

जिनके कब्जे से 52 मोबाइल जो लैपटॉप 35 एटीएम कार्ड 44 चेक बुक दो मॉडेम 4 मोबाइल चार्जर लैपटॉप दो रजिस्टर जिसमें 25 करोड़ का हिसाब किताब बरामद किया है पकड़े गए सटोरियों में रवि चौधरी निवासी उज्जैन निलेश पाटीदार निवासी रतलाम सचिन यादव निवासी उज्जैन मोहित नागल निवासी उज्जैन विशाल यादव निवासी रतलाम और साहिल खान को गिरफ्तार किया है .

पकड़े गए सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन वेबसाइट से रूपों का हार जीत का दाव लगाकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे वहीं जिन लोगों को सट्टा खेलना रहता था वह ऑनलाइन पेमेंट अलग-अलग बैंक खातों में डलवा कर ऑनलाइन आईडी एवं पासवर्ड ग्राहकों को देते थे और यह साइट 24 घंटे उपलब्ध रहती थी फिलहाल पकड़े गए सटोरियों से पूछताछ जारी है।

Share This Article