दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: इंदौर के तीन सगे भाइयों समेत चार की मौत

शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जिनमें इंदौर के रहने वाले तीन सगे भाई भी शामिल हैं।हादसा इतना भयावह था कि शवों के टुकड़े सड़क पर चिपक गए जिन्हें पुलिस को खुरच कर पॉलीथिन में भरना पड़ा। यह हादसा जैत थाना क्षेत्र के छटीकरा-आटस मार्ग पर कृष्णा कुटीर मोड़ के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, इंदौर के राजनगर निवासी हुकुम चंद शर्मा (40), मुकेश शर्मा (45), और प्यारे लाल शर्मा (60) अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने मथुरा आए थे। शनिवार को ये सभी वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे और लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।

मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार थार और टेंपो में जबरदस्त टक्कर हुई। टेंपो में बैठे 5 लोग उछलकर सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें बेरहमी से कुचल दिया। मौके पर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में मथुरा के जयसिंहपुरा निवासी टेंपो चालक साबिर (25) की भी मौत हुई। घायल शिवम शर्मा (20), जो मृतकों का चचेरा भाई है, को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। शवों की हालत इतनी खराब थी कि तीन शवों को खुरच कर पॉलीथिन में भरना पड़ा। सड़क पर मृतकों की चप्पलें और निजी सामान बिखरा पड़ा था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात बहाल किया।बताया गया है कि टेंपो चालक साबिर अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी और घर में माता-पिता व बहन का खर्च उसी के कंधों पर था।फिलहाल, पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और डंपर चालक की तलाश जारी है।

Related Articles