महंगी धातु के लिए चुराते थे कारों के साइलेंसर पैकेट बनाकर बाजार में ऊंची कीमतों पर बेचते थे

अलीगढ़ का एक बदमाश माधवनगर पुलिस की गिरफ्त में, दो फरार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। माधवनगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन साइलेंसर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गए चार साइलेंसर बरामद कर उससे निकली कीमती धातुयुक्त मिट्टी और कार जब्त की है। आरोपी इस मिट्टी को बाजार में ऊंची कीमत पर बेचते थे। फिलहाल दो आरोपी फरार हैं जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
माधवनगर पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में 3 दिनों में अज्ञात बदमाशों ने फरियादी आशीष सक्सेना निवासी गणेशपुरा, संजय गौड़ निवासी माधवनगर की कार और राकेश यादव निवासी राजीव गांधी नगर की एम्बुलेंस का साइलेंसर चोरी किया था।
मामले में पुलिस जांच कर रही थी इसी बीच मुखबिर से सूचना पर सफेद स्विफ्ट कार को सेठीनगर क्षेत्र से घेराबंदी कर रोका और उसके चालक मुस्तकीम पिता मजीद खां निवासी अलीगढ़ (यूपी) को पकड़ा जिसके पास से 4 पैकेट धातुयुक्त मिट्टी (हर पैकेट में 700-800 ग्राम) और 1 पैकेट काले रंग की धातुयुक्त मिट्टी और कार जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी जुनैद और आरिफ दोनों निवासी अलीगढ़ के साथ मिलकर के साथ ईको वाहनों के साइलेंसर चोरी करता था। साइलेंसर चुराने के बाद धातुयुक्त मिट्टी निकालकर उसके पैकेट बनाते और बाद में साइलेंसर को फेंक देते थे। आरोपी जुनैद और आरिफ फरार है जिनकी तलाश जारी है।









