सिंहस्थ एलिवेटेड कॉरिडोर कल अफसर करेंगे मंथन

संभागीय समिति की पहली बैठक में होंगे कई अहम फैसले

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन, इंदौर और देवास के कलेक्टर एक साथ बैठेंगे

नए प्रस्तावों पर भी करेंगे विचार

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के लिए प्रशासन गियरअप हो गया है। संभागायुक्त और धर्मस्व विभाग के निदेशक संजय गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को संभागीय समिति की पहली बैठक होगी, जिसमें महामृत्युजंय द्वार से हरिफाटक ओवरब्रिज तक एलिवेटेड ब्रिज जैसे अन्य प्रस्तावों पर मंथन होगा। बैठक में उज्जैन, देवास और इंदौर के कलेक्टर भी एक साथ बैठकर नए प्रस्तावों पर मंथन करेंगे।

सिंहस्थ के स्थाई और प्राथमिकता वाली योजनाओं को शनिवार को संभागीय समिति की पहली बैठक में रखा जाएगा। समिति द्वारा मंजूर योजनाओं को शासन स्तर पर भेजा जाएगा। इसके बाद सरकार की स्वीकृति मिल सकेगी। वर्तमान में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट महामृत्युजंय द्वार से हरिफाटक ओवरब्रिज तक एलिवेटेड ब्रिज का सामने आया है।

advertisement

इसे उज्जैन से इंदौर तक बनने वाले सिक्स लेन प्रोजेक्ट में लेने का प्रस्ताव भी सामने आया है। संभागायुक्त गुप्ता ने स्वयं इसका सुझाव रखा है। बैठक में इस मुद्दे पर विचार कर कोई निर्णय लिया जा सकता है। अभी सिक्स लेन प्रोजेक्ट में यह एलिवेटेड ब्रिज शामिल नहीं है। इसे बनाना बड़ा काम हो सकता है। इस कारण तकनीकी मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा। इसे बनाने में भी काफी वक्त लग सकता है। इसके प्रस्ताव से हलचल भी मची हुई है।

सीएम के निर्देश पर तैयारी तेज

सिंहस्थ का आयोजन इस बार मध्यप्रदेश सरकार के लिए प्रतिष्ठा का विषय है, इसलिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंहस्थ पर फोकस कर लिया है। सीएम 13 जनवरी को उज्जैन आएंगे और सेवरखेड़ी सिलारखेड़ी प्रोजेक्ट का भूमिपूजन सहित अन्य योजनाओं का हाल भी अधिकारियों से जानेंगे। सीएम के निर्देश पर संभागीय समिति एक्शन मोड में आ गई है। समिति में संभागायुक्त अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पदेन सचिव हैं।

Related Articles

close