साधु-संतों के समन्वय से होगा सिंहस्थ

अखाड़ा परिषद ने भोपाल में सीएम डॉ. यादव का किया अभिनंदन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन में भी सिंहस्थ मेला क्षेत्र में अखाड़ों, साधु-संतों के आश्रमों, मठों मे स्थायी निर्माण की अनुमति देने के निर्णय पर स्थानीय अखाड़ा परिषद द्वारा भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव का अभिनंदन किया गया। इस दौरान शॉल-श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

चर्चा के दौरान संतों ने कहा कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी खुद ही कई निर्णय कर लेते हंै, जबकि पहले संतों से सलाह-सुझाव लेना चाहिए। इस पर सीएम डॉ. यादव ने कहा कि आगे से संतों के समन्वय-तालमेल से ही सिंहस्थ संबंधी निर्णय होंगे। इस दौरान शिप्रा गहरीकरण, घाटों के विस्तार, मेला क्षेत्र के कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने आदि पर चर्चा की गई।

advertisement

चर्चा के दौरान स्थानीय अखाड़ा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महंत डॉ. रामेश्वरदास, महामंत्री महंत रामेश्वरगिरी महाराज, महंत आनंदपुरी महाराज, महंत सत्यानंद, महंत भगवानदास, महंत श्यामगिरी, महंत राजीवदास, महंत सेवागिरी, रामेश्वरगिरी, समुंदर गिरी, सुरेशानंदपुरी, कृष्णानंद ब्रह्मचारी, रमेशानंद ब्रह्मचारी, माधव प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत सहदेवानंद गिरी, महंत देवगिरी, आचार्य गौरव सहित गोविंद सोलंकी, डॉ. राहुल कटारिया आदि उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

close