रंगोली बनाई… 108 दीपक से महाआरती
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन श्री श्रेयांसनाथ राजेंद्र सुरी जैन ज्ञान मंदिर नयापुरा में 6टी वर्षगांठ के अवसर पर कायमी ध्वजा का आयोजन किया गया। श्री संघ के प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि फाल्गुन वदी पंचमी के अवसर पर मंदिरजी में वार्षिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सर्व प्रथम ध्वजा का चल समारोह प्रारंभ हुआ, जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ मंदिर पहुंचा। स्नात्र पूजन के बाद मूलनायक परमात्मा के कायमी ध्वजा के लाभार्थी नवीन अंशुल प्रखर गिरिया परिवार ने ध्वजा रोहण किया। इसके बाद ध्वजा माणक लाल चत्तर, नवीन गिरिया, रितेश निलेश संघवी, राजेश हर्षित चत्तर परिवार द्वारा लहराई। ध्वजारोहण के बाद सत्तर भेदी पूजा विधिकारक हेमंत वेदमुथा मक्सी ने पढ़ाई।
मंदिरजी में आकर्षक रोशनी एवं दीप सज्जा की गई। महिला एवं बहु परिषद द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई । शाम को 108 दीपक से महाआरती हुई। कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, पूर्व विधायक पारस जैन, प्रकाश गादिया, कपिल सकलेचा, अतुल चत्तर, राजमल चत्तर, राजेश पगारिया, मांगीलाल डांगी, पारस गादिया, सोहन आंचलिया, विजय गादीया, मनीष पीपाड़ा, नीलेश संघवी, मनोज जैन, योगेश पगारिया, आनंद चत्तर, सौरभ चोरडिया, ऋषि चपलोद, भूपेंद्र सकलेचा, यश सकलेचा, राहुल सकलेचा, सौरभ संघवी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।