बेटे ने लव मैरिज की गांव वालों ने पिता का हाथ तोड़ा

उज्जैन। महिदपुर रोड थाना क्षेत्र के ग्राम ब्राह्मणखेड़ा में एक युवक के लव मैरिज करने से नाराज कुछ लोगों ने युवक केपिता के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसका हाथ तोड़ दिया। घायल को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल का नाम राजू पिता रामा चंद्रवंशी (60) निवासी ब्राह्मणखेड़ा है। उसके पुत्र मुकेश चंद्रवंशी ने गांव में रहने वाले कालू सरपंच के भाई की मौत के बाद उसकी पत्नी अनीताबाई से करीब एक साल पहले लव मैरिज की थी। मुकेश और अनीता ग्राम डेलची में रहते हैं और उसके पिता राजू चंद्रवंशी गांव के बाहर कुएं के पास रहते थे।
रविवार को कालू सरपंच, परेसिंह, राधेश्याम, जितेंद्र, धर्मेंद्र, बाबू, मानसिंह सहित अन्य ने राजू के साथ लव मैरिज की बात को लेकर जमकर मारपीट की और उसका हाथ तोड़ दिया। परिजन घायल को तत्काल चरक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज जारी है। घायल के पुत्र मुकेश ने बताया कि करीब एक माह पहले पहले भी बदमाशों ने इसी बात को लेकर उनके भाई सुरेश और राहुल के साथ मारपीट की थी। इसके बाद बड़े पापा के बेटे लालू को भी पीटा था।










