प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंडिगो एयरलाइंस 5 से 14 फरवरी के बीच इंदौर से प्रयागराज के बीच विशेष फ्लाइट संचालित करने जा रहा है। यह फ्लाइट रोजाना प्रयागराज से दोपहर में इंदौर आकर वापस जाएगी।
बता दें कि इससे पहले अलायंस एयर ने भी एक साप्ताहिक उड़ान शुरू की है। जिसे अच्छा खासा प्रतिसाद मिल रहा है। अलायंस एयर की इंदौर से प्रयागराज के लिए संचालित हो रही फ्लाइट लगभग आने एक महीने तक फुल ही है।
इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इंडीगो की विशेष फ्लाइट 6E2413 और 6E2415 प्रयागराज से 5 से 14 फरवरी के बीच रोजाना दोपहर 12.55 बजे रवाना होकर 2.20 बजे इंदौर पहुंचेगी और इंदौर से 2.55 बजे रवाना होकर 4.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। दोनों ओर यात्रा का समय 1.25 घंटे होगा। इससे यात्री बड़ी ही आसानी से महाकुंभ में जाकर वापस आ सकेंगे। कंपनी ने इस फ्लाइट की जो बुकिंग शुरू की है, उसमें शुरुआत से ही इसका एक ओर का किराया 9 हजार से ज्यादा आ रहा है। इस तरह आने और जाने के 18 हजार से ज्यादा चुकाने होंगे।
तीन कैटेगरी में हो रही बुकिंग
इंदौर से प्रयागराज के लिए संचालित होने वाली इस फ्लाइट के लिए इंडीगो ने तीन कैटेगरी में बुकिंग शुरू की है। पहली कैटेगरी सेवर फेयर है जिसका किराया 9 हजार 134 रुपए है, दूसरी कैटेगरी फ्लेक्सी प्लस फेयर है जिसका किराया 9 हजार 943 रूपए है, वहीं तीसरी कैटेगरी सुपर 6E फेयर है जिसका किराया 10 हजार 709 रुपए है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फ्लाइट के लिए एयरबस के A320-नियो विमान का इस्तेमाल करेगी।