स्प्रिचुअल सिटी योजना का काम धीमा पड़ा

यूडीए की बोर्ड बैठक टली, नए कमिश्नर के आने पर हो सकता फैसला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

संभागायुक्त गुप्ता का रिटायरमेंट इसी माह

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन संभागायुक्त (कमिश्नर) संजय गुप्ता का रिटायरमेंट नजदीक होने के कारण सिंहस्थ के लिए प्रस्तावित स्थाई कुंभ नगरी की योजना भी फिलहाल अधर में पड़ गई है। यूडीए बोर्ड की बैठक उनकी अध्यक्षता में ही होना है, लेकिन अब तक तारीख तय न होने से योजना भी अटक गई है। चर्चा है कि अब नए कमिश्नर के आने पर ही योजना को अनुमति मिल सकेगी।

कमिश्नर गुप्ता फिलहाल उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) के पदेन अध्यक्ष भी हैं और बोर्ड बैठक उनकी सहमति से तारीख तय होने पर ही हो सकेगी। गुप्ता इसी माह अंत में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इस कारण वे कोई ऐसा निर्णय नहीं करना चाहते, जिससे उन्हें रिटायरमेंट के बाद जवाब देना पड़े। सूत्रों के अनुसार स्थाई कुंभ नगरी के लिए यूडीए प्रशासन ने मास्टरप्लान तैयार कर लिया है और बोर्ड की अनुशंसा मिलने पर ही इसे राज्य सरकार के पास भेजा जा सकेगा। अगर बोर्ड बैठक 31 जुलाई तक नहीं हो सकी तो यह नए कमिश्नर की अध्यक्षता में ही हो सकेगी।

इससे योजना को तेजी से धरातल पर लाने की कोशिश में देरी हो सकती है। यद्यपि गुप्ता का रिटायरमेंट 31 जुलाई को है और इसमें 14 दिनों का समय शेष है। इसलिए उनके रिटायरमेंट से पहले बोर्ड बैठक आयोजित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। यूडीए प्रशासन उनसे बोर्ड बैठक की तारीख लेने की कोशिश में जुटा हुआ है ताकि जल्द से जल्द योजना को बोर्ड के समक्ष पेश कर सके। यूडीए में अभी संचालक मंडल की नियुक्ति नहीं हो सकी है। पूर्व अध्यक्ष श्याम बंसल के बाद से किसी अन्य की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति होना बाकी है। इस कारण अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभागायुक्त गुप्ता के पास है।

इंदौर कलेक्टर को मिलेगी जिम्मेदारी…?
कमिश्नर गुप्ता के रिटायरमेंट के बाद इंदौर कलेक्टर और सिंहस्थ मेलाधिकारी आशीष सिंह को उज्जैन संभाग की कमान सौंपी जा सकती है। इसकी चर्चा भी प्रशासनिक गलियारों में सुनाई दे रही है, लेकिन सरकार की ओर से अभी कोई संकेत नहीं मिल सका है। आशीष सिंह पहले उज्जैन कलेक्टर और निगम आयुक्त की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। वर्तमान में उनके पास सिंहस्थ मेलाधिकारी की बड़ी जिम्मेदारी भी है। इस कारण माना जा रहा है कि सरकार उन्हें उज्जैन संभागायुक्त पद पर पदस्थ कर सकती है।

Related Articles

close