Sputnik V वैक्सीन बनाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट को मिली प्रारंभिक मंजूरी

By AV NEWS

नई दिल्ली: Adar Poonawalla की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को देश के दवा नियामक (DCGI) से रूसी COVID-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) बनाने की अनुमति मिल गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूनावाला की कंपनी अपने पुणे स्थित प्लांट में वैक्सीन का परीक्षण, विश्लेषण और फिर इसका निर्माण करेगी. दरअसल कंपनी ने कुछ दिनों पहले वैक्सीन के परीक्षण, विश्लेषण और निर्माण के लिए DCGI के पास आवेदन किया था.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रवक्ता ने  बताया कि हमें स्पूतनिक वी के लिए प्राथमिक मंजूरी मिल गई है लेकिन असल मायने में इस वैक्सीन के निर्माण में अभी कुछ और महीने लगेंगे. इस दौरान हमारा फोकस कोविशील्ड और कोवोवैक्स पर ही होगा. कोरोना के टीके कोविशील्ड का निर्माण अदार पूनावाला की कंपनी ही कर रही है.

Share This Article