अब तक गिरफ्त से दूर चाकूबाज

कुछ जगह सीसीटीवी कैमरे बंद होने से ढूंढने में आ रही परेशानी, संदिग्धों से पूछताछ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शनिवार शाम मैजिक चालक और पुणे के श्रद्धालु को चाकू मारने वाला सिरफिरा चाकूबाज अब तक देवासगेट पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस का कहना है चामुंडा माता चौराहा सहित कुछ जगह सीसीटीवी कैमरे बंद हैं जिससे बदमाश को पकडऩे में दिक्कत आ रही है। हालांकि, जो सीसीटीवी फुटेज मिला है उसके आधार पर तलाश जारी है, कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
मूलत: आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला २४ वर्षीय रवि पिता संजीव राव चिट्टी पुणे (महाराष्ट्र) में जॉब करता है। पेशे से इंजीनियर रवि महाकाल दर्शन करने उज्जैन आया था और शनिवार को ओंकारेश्वर जाने के लिए मैजिक से बस स्टैंड जा रहा था तभी चामुंडा माता चौराहा कॉम्प्लेक्स के समीप दोपहर करीब ३.३० बजे अज्ञात सिरफिरा आया और अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया जो उसे सीने में लगा। उसे तुरंत चरक अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसी सिरफिरे चाकूबाज ने दौलतगंज चौराहे पर मैजिक चालक कमल पिता शोभाराम महावर निवासी भैरवगढ़ को गले में चाकू मार दिया जिसे १७ टांके लगाने पड़े। बदमाश पैदल ही आया था और वारदात के बाद गलियों से होकर भाग निकला।
3 सेकंड के फुटेज से तलाश: देवासगेट पुलिस को चाकूबाज का 3 सेकंड का फुटेज मिला है जिसमें वह काली पेंट, लाल टीशर्ट और सिर पर कैप लगाए दिखाई दे रहा है।
इनका कहना
चाकूबाज की तलाश जारी है। कुछ संदिग्धों से थाने में पूछताछ की जा रही है। चामुंडा माता चौराहे के सीसीटीवी कैमरे बंद हैं, नवरात्रि से पहले ही कैमरों को सुधारने के लिए कहा था लेकिन अब तक यह चालू नहीं हो सके। इससे भी दिक्कत आ रही है।
अनिला पाराशर, टीआई, थाना देवासगेट