निवेशकों के 18 लाख करोड़ डूबे Sensex और Nifty करीब 4% लुढ़के Stock Market Crash

By Nilesh Kawadkar 1

निवेशकों के 18 लाख करोड़ डूबे सेंसेक्स और Nifty करीब 4% लुढ़के Stock Market Crash Markets Today: डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ के ऐलान ने दुनियाभर के बाजारों में कोहराम मचा दिया है. घरेलू शेयर बाजार में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिल रही है. आज बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हो रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 4-4 पर्सेंट की गिरावट आई थी. निफ्टी जहां 1100 अंकों की गिरावट के साथ 21,800 के लेवल पर पहुंच गया था

Also read – प्रीमियम Look और 65 klmpl के शानदार माय लेज के साथ launch हुई New Honda Shine

निवेशकों के 18 लाख करोड़ डूबे Sensex  और Nifty करीब 4% लुढ़के Stock Market Crash

भारतीय शेयर बाजार सोमवार 7 अप्रैल को क्रैश हो गए। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 3900 अंक या करीब 5 फीसदी टूट गया। वहीं निफ्टी करीब 100 अंकों का गोता लगाकर 21,750 के स्तर तक पहुंच गया। इस गिरावट से निवेशकों में हाहाकार मच गया। महज कुछ मिनटों में ही बीएसई में लिस्टेज कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक घट गई। इस भारी गिरावट के पीछे 5 प्रमुख कारण रहे-

गिरावट के साथ 71,900 के आसपास चल रहा था.

 

Stock Markets Today: डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ के ऐलान ने दुनियाभर के बाजारों में कोहराम मचा दिया है. घरेलू शेयर बाजार में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिल रही है. आज बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हो रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 4-4 पर्सेंट की गिरावट आई थी. निफ्टी जहां 1100 अंकों की गिरावट के साथ 21,800 के लेवल पर पहुंच गया था. वहीं, सेंसेक्स 3300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 71,900 के आसपास चल रहा था. बैंक निफ्टी में करीब 2000 अंकों की गिरावट आई थी. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 3400 अंकों की गिरावट के साथ 47,249 के आसपास चल रहा था. India VIX 56% ऊपर चढ़ गया था.

 

पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग के नंबर देखे तों सेंसेक्स 3915 अंक नीचे 71,449 पर खुला था. निफ्टी 1146 अंक नीचे 21,758 पर खुला था. बैंक निफ्टी 2166 अंक नीचे 49,336 पर खुला था और रुपया 50 पैसे कमजोर 85.74/$ पर खुला था.

निफ्टी 50 के सभी शेयर लाल निशान में थे. ओपनिंग में Bharti Airtel इकलौता स्टॉक था, जो हरे निशान में ट्रेड कर रहा था, लेकिन फिर ये भी लाल निशान में आ गया. सबसे ज्यादा गिरावट Tata Stocks में आई थी. Tata Steel, Trent, Tata Motors निफ्टी के टॉप लूजर्स थे.

ग्लोबल बाजारों में कोहराम

अमेरिकी बाजारों में लगातार तीन दिनों में जबरदस्त गिरावट आई है. और अमेरिका में आई गिरावट की चपेट में एशियाई बाजार आए. GIFT निफ्टी 900 अंक गिरकर 22100 के नीचे तो निक्केई 6 परसेंट की गिरावट के साथ 2300 अंक टूटा था. दरअसल, चौतरफा बिकवाली से अमेरिकी बाजारों में कोहराम मचा. शुक्रवार को 5 साल की सबसे बड़ी गिरावट के साथ 6 महीने के निचले स्तरों पर बाजार बंद हुए. डाओ 2250 अंक तो नैस्डैक करीब 1000 अंक लुढ़का था.

अगर विदेशी संस्थागत निवेशकों के आंकड़ों को देखें तो FIIs ने कैश में लगातार 5वें दिन बेचा था. शुक्रवार को कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर करीब 9525 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी, तो घरेलू फंड्स ने 1720 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • एशिया समेत ग्लोबल मार्केट्स में चौतरफा तेज गिरावट
  • डाओ 2231, नैस्डैक 962 अंक टूटा
  • US पर चीन के 34% टैक्स से ट्रेडवॉर का खतरा
  • क्रूड $63 के पास, सोना $3000 के नीचे
  • बेस मेटल्स और क्रिप्टो में चौतरफा तेज गिरावट
  • US बॉन्ड यील्ड 7 महीने के निचले स्तर पर 3.9% के नीचे
  • ब्याज दरों को लेकर ट्रंप-पॉवेल में जुबानी जंग बढ़ी
  • FIIs की नेट `9525 करोड़ की बिकवाली

ट्रेडवॉर से अमेरिकी वायदा आज भी लुढ़के. डाओ फ्यूचर्स 1200 अंक टूटा तो नैस्डैक फ्यूचर्स 800 अंक नीचे था. S&P फ्यूचर्स 4% गिरकर 5000 के नीचे आया था. ट्रंप के जवाबी टैरिफ पर चीन का पलटवार आया है. 10 अप्रैल से सभी अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 34% अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान किया. ट्रंप ने फैसले को घबराहट भरा बताया. शनिवार से सभी देशों पर 10% का बेसलाइन टैरिफ लागू किया.

कच्चा तेल 3% गिरकर 2021 के स्तर पर 63 डॉलर के पास था. सोना 3000 डॉलर के नीचे फिसला तो चांदी 8 महीने के निचले स्तर पर 29 डॉलर के नीचे आई थी. घरेलू बाजार में सोना 2000 रुपए गिरकर 88000 रुपए के पास तो चांदी 7000 रुपए टूटकर 87500 रुपए के नीचे थी. मंदी की आशंका से 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 7 महीने में पहली बार 3.9% के नीचे आई थी. डॉलर इंडेक्स 102 के पास था.

क्रिप्टो मार्केट में भी चौतरफा गिरावट आई थी. बिटकॉइन 7% लुढ़का तो Ethereum 13% टूटा था. ट्रंप और फेड चेयरमैन के बीच जुबानी जंग तेज हुई. पॉवेल बोले, टैरिफ से बढ़ेगी महंगाई और बेरोजगारी है, तो ट्रंप ने कहा ‘जेरोम, राजनीति छोड़ो और ब्याज दरें घटाओ

 

Share This Article