इंदौर-मुंबई के बीच दौड़ेगी सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन

इंदौर से मुंबई के बीच 23 जुलाई से सुपरफास्ट तेजस ट्रेन चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और विशेष रूप से यात्रा की मांग को ध्यान में रखते हुए मुंबई सेंट्रल और इंदौर स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसकी बुकिंग 21 जुलाई से शुरू होगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, इंदौर से मुंबई के बीच तेजस ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मार्ग पर विशेष किराए के तहत इसका संचालन शुरू किया जाएगा।
पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेन (संख्या 09085) प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से रात 11.20 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं इंदौर से यह स्पेशल ट्रेन (संख्या 09086) प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को इंदौर से शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 7.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, इंदौर से मुंबई के मध्य चलने वाली इन स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 जुलाई से 30 अगस्त तक किया जाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर एवं एसी 3-टियर कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09085 एवं 09086 की बुकिंग 21 जुलाई से सभी पीआरएस काउंटरों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट पर प्रारंभ होगी।