T20 World Cup:Australia ने England को 36 रन से हराया

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रन से हराया। बारबडोस के केनिंग्सटन ओवल में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। एडम जम्पा ने 4 विकेट पर 28 रन देकर 2 विकेट लिए। कप्तान जोस बटलर ने 42 रन की पारी खेली। जबकि फिल सॉल्ट ने 37 रन का योगदान दिया। मोइन अली ने 25 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने 16 बॉल पर 39 रन की पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जमाए। ट्रैविस हेड ने 18 बॉल पर 34 रन का योगदान दिया। दोनों के बीच 74 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। बाद में मिचेल मार्श ने 35 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन की पारियां खेलीं। इन दोनों ने भी फिफ्टी पार्टनरशिप की। इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट झटके।