अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन आगरा के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ताज महोत्सव में 24 फरवरी को शाम 6 बजे आकार सांस्कृतिक संस्थान के कलाकार मल्हार रास प्रस्तुत करेंगे। महोत्सव में अनूप जलोटा, जावेद अली, हिमानी शिवपुरी, उस्मान मीर, मनोज जोशी, मधुश्री भट्टाचार्य जैसे दिग्गज अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।
देश के प्रतिष्ठित कथक नृत्य गुरु पं. हरिहरेश्वर पोद्दार के निर्देशन में उज्जैन के 12 युवा कलाकार आगरा में चल रहे प्रसिद्ध ताज महोत्सव में अष्ट छाप के भक्ति रस के पदों पर आधारित रचना, रास रचयो गोपाल की प्रस्तुति कथक शैली में देंगे।
आकार संस्थान के बैनर तले डॉ. अंजना चौहान, प्रियांशी नागर, रेणुका देशपांडे, मोक्षदा सक्सेना, राजेश लड्ढा, शालिनी वर्मा, तृप्ति वर्मा, नताशा वर्मा, शीतल पटेल मध्यभारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। नृत्य गुरु पंडित पोद्दार बताते हैं कि विगत 25 दिनों से इस कार्यक्रम की रिहर्सल चल रही है। गोपियों, कृष्ण और राधा के मन का अंर्तद्वंद इन रचनाओं में प्रस्तुत किया है।