टाटा कंपनी ने सडक़ें कर दीं बदहाल शहरवासियों का हो रहा है बुरा हाल

By AV News

टाटा कंपनी टॉवर से लेकर तीन बत्ती तक की सडक़ें खोदी, धूल के गुबार ने बढ़ाई दिक्कत

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट का काम टाटा कंपनी द्वारा किया जा रहा है लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो सका है। कंपनी ने शहर की अलग-अलग हिस्सों की सडक़ों को छलनी करने के बाद अब फ्रीगंज क्षेत्र की सडक़ों को जगह-जगह से खोद दिया है। इसके कारण कही मिट्टी पड़ी है तो कहीं धूल के गुबार उड़ रहे हैं। इससे वाहन चालकों के साथ आसपास के दुकानदारों को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, टाटा कंपनी ने पिछले दिनों प्रियदर्शनी चौराहे से काम की शुरुआत की थी। यहां सडक़ का एक हिस्सा खोदने के बाद मिट्टी से भरकर ऐसे ही छोड़ दिया है जिससे सडक़ें उबड़-खाबड़ हो गई है जिस कारण जमकर धूल उड़ रही है। ऐसे में वाहन चालकों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को कंपनी ने तीन बत्ती चौराहे पर देवास रोड की ओर जाने वाले एक हिस्से की खुदाई कर दी। रास्ता बंद होने से दूसरे हिस्से पर वाहनों का दबाव बढ़ गया और वाहनों के शोर के बीच चालक निकलने के लिए मशक्कत करते रहे।

रोलर से करते रहे समतल
इधर, टॉवर से प्रियदर्शनी चौराहे की ओर जाने वाली सडक़ का काम भी चलता रहा। यहां खुदी हुई सडक़ के अंदरूनी हिस्से को छोटे रोलर की मदद से पानी का छिडक़ाव करते हुए समतल किया जाता रहा। रास्ता बंद होने से वसावड़ा पेट्रोल पंप वाले हिस्से से वाहन चालकों को निकलना पड़ा।

Share This Article