इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए TEAM INDIA का ऐलान

टीम इंडिया की चयन समिति ने 22 जनवरी से शुरू हो रहे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. वहीं कई दिग्गजों को आराम दिया गया है. जिसमें ऋषभ पंत के साथ-साथ शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे बड़े सितारों का नाम शामिल है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सूर्यकुमार के हाथ में कप्तानी, जबकि अक्षर पटेल बने उप-कप्तान
आगामी सीरीज में एक बार फिर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. वहीं उप-कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के कंधों पर रखी गई है. 30 वर्षीय पटेल बल्ले के साथ गेंद से मैच का रुख बदलने में माहिर हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).