Criminal Justice 4 का टीजर रिलीज

By AV NEWS

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने शानदार अभिनय से हर बार दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी वह छाए रहते हैं। उनकी कोर्टरूम ड्रामा सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ को फैंस ने खूब पसंद किया है। अब इस हिट सीरीज का चौथा सीजन आने वाला है। निर्माताओं ने आज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है।

साथ ही, इसकी रिलीज डेट पर भी अब मुहर लग गई है। पंकज त्रिपाठी के फैंस उनकी सुपरहिट सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन की झलक  का बेसब्री से इंतजार था। अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। मेकर्स ने 29 अप्रैल 2025 को इस सीजन का टीजर रिलीज कर दिया। पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपने मशहूर किरदार माधव मिश्रा के रूप में लौटे हैं। इस टीजर ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का टीजर बेहद दमदार है। यह सुरवीन चावला के सीन से शुरू होता है, जिसमें वह माधव मिश्रा के दरवाजे पर मदद मांगने पहुंचती हैं। वह कहती हैं, “मुझे एक वकील की जरूरत है।” इसके बाद पंकज त्रिपाठी कहते हैं, “यह केस इतना आसान नहीं है, जितना दिखता है, वर्ना मेरे पास नहीं आता।” टीजर में मोहम्मद जीशान अय्यूब की भी झलक दिखती है। इस बार माधव मिश्रा को एक लव अफेयर और एक चौंकाने वाली हत्या का रहस्य सुलझाना है। यह टीजर सस्पेंस और ड्रामे से भरा है, जो दर्शकों को बांधे रखता है।

मेकर्स ने टीजर के साथ रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है। ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ 22 मई 2025 से स्ट्रीम होगी। इसे आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं। टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सीधा और सिंपल तो माधव मिश्रा के सिलेबस में है ही नहीं। आपके पसंदीदा वकील साहब कोर्टरूम में वापसी करने जा रहे हैं। हॉटस्टार स्पेशल क्रिमिनल जस्टिस: एक फैमिली मैटर, 22 मई से सिर्फ जियोहॉटस्टार पर।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *