पाट स्थापना के साथ प्रारंभ हुई 9 दिनी नवकार आराधना

जैन यूनिटी फोरम उज्जैन, मुंबई के बैनर तले अवंती पाश्र्वनाथ दादा दरबार में 9 दिनों तक होगा जाप
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। पाट स्थापना प्रभु की तस्वीर लगाकर मंगलवार से नौ दिन की नवकार जाप आराध्रा प्रारंभ हुई। जैन यूनिटी फोरम उज्जैन मुंबई द्वारा अवंती पाश्र्वनाथ दादा के दरबार में मनोज सुराणा की प्रेरणा से 15 वर्षों से पर्यूषण पर्व पर नौ दिन नवकार जाप, पारस इकतीसा, भक्तांबर स्त्रोत, चेत्यवंदन सहित विभिन्न धार्मिक गतिविधियां की जा रही हैं। नौ दिन नवकार आराधना प्रतिदिन सुबह होती है। 19 अगस्त की सुबह परिवार द्वारा पाट स्थापना प्रभु की तस्वीर जाप स्थल पर लगाकर विधिवत रूप से नौ दिन नवकार आराधना प्रारंभ की गई।
अंजू मनोज सुराणा ने बताया पहले दिन मंगलवार को सैकड़ों आराधक शामिल हुए। लाभार्थी अनिल तारा वैभव ईशा सोनम इयांशु जैन रहे। मंडल के उपहार के लाभार्थी मनोज अंजू सुराणा रहे। पहले दिन बंपर ड्रा चांदी का सिक्का रमेश पावेचा को मिला। ड्रा डिजिटल तकनीक से निकाला गया। जीवन दीप महिला विंग, आदिश्वर महिला मंडल नयापुरा, मरुदेवी सामयिक मंडल बड़ा उपाश्रय आकर्षण का केंद्र रहे। मंडलों का बहुमान अवंती पाश्र्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर मनोज अंजू सुराणा, धर्मेंद्र साधना जैन, अशोक दर्डा, राजेश सोनी, प्रमोद पटवा, संतोष तारा सालेचा, अंकित अमीषा जैन, जुली तन्वी गोलेछा, नितेश जया नाहटा, ललित कोठारी, जिनेश सराफ, रमेश चोपड़ा, महेश मधु घूघरिया, निधि जैन, साधना बाफना, प्रदीप नाहटा, जय जैन उपस्थित रहे।
शीतलनाथ मंदिर फ्रीगंज में आज से धार्मिक आयोजन
उज्जैन। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागचच्छ श्रीसंघ फ्रीगंज में पर्यूषण महापर्व की आराधना कराने आचार्य श्री जगच्वंद्रसूरिश्वरजी की आज्ञानुवर्ति साध्वीजी पधारीं। अगवानी श्रीसंघ ने की। पर्यूषण पर्व जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ उपाश्रय पुलिस कंट्रोल रूम के सामने श्री शीतलनाथ मंदिरजी में मनाया जाएगा। समाज अध्यक्ष एडवोकेट संजय नाहर ने बताया उपाश्रय को इसके लिए सजाया गया है। रोज सुबह 9 से 10.15 बजे तक प्रवचन, दोपहर में शकस्ताभिषेक, धार्मिक अनुष्ठान आदि होंगे। पर्युषण पर्व निर्विघ्न संपन्न हों इसके लिए समाजजनो ने श्री शीतलनाथ भगवान के समक्ष प्रार्थना की तथा बही खाता का पूजन
भी किया।
श्री केशरियानाथ माणिभद्र तीर्थधाम भैरवगढ़ मेें 24 को जन्मवाचन
उज्जैन। श्री केसरियानाथ माणिभद्र यक्षराज तीर्थधाम भेरुगढ़ में चातुर्मास हेतु विराजित आचार्य अशोकसागरससूरिश्वर जी के सानिध्य में पर्युषण महापर्व २७ अगस्त तक मनाया जाएगा। इन आठ दिनों में कई धार्मिक आयोजन होंगे।
मीडिया प्रमुख विकास कोठारी व प्रदीप दख ने बताया आचार्य सागरचंदसागर सूरी, आचार्य सौम्यचंदसागरसूरी, आचार्य विवेकचंदसागरसूरीजी, धैर्यचन्द्रसागरजी, गणि तीर्थचन्द्रसागरजी, गणिवर्य मोक्षचन्द्रसागरजी डॉ. वैराग्यचंदसागरजी सहित साध्वी वृन्द हितदर्शनाश्रीजी एवं चारूदर्शना श्रीजी के प्रवचन होंगे। प्रतिदिन प्रात: 7:30 बजे स्नान पूजा, 9:30 व दोपहर 3 बजे प्रवचन होंगे। प्रात: 9 बजे चंदाप्रभुजी उपाश्रय, नयापुरा में प्रवचन होंगे व अनुपम आराधनाओ का आयोजन होगा। 24 अगस्त को प्रात: 10 बजे श्री केशरियानाथ माणिभद्र तीर्थधाम, भेरुगढ़ में जन्मवाचन होगा। इसके पश्चात प्रभावना होगी। दोपहर 12:39 बजे श्री शीतलनाथ जैन मंदिर उर्दुपुरा में जन्मवाचन होगा तथा दोपहर 2 बजे चंदाप्रभुजी व आदिश्वर मंदिर का सामूहिक जन्मवाचन श्री जैन ओसवाल धर्मशाला नयापुरा में होगा। 27 अगस्त को संवत्सरी प्रतिक्रमण दोपहर 3:30 बजे श्री जैन ओसवाल धर्मशाला नयापुरा में होगा। 28 अगस्त को सामूहिक क्षमापना एवं मंगल प्रवचन प्रात: 8 बजे होंगे।