नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जेल भेजा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कक्षा 11वीं की नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर होटल में दुष्कर्म करने वाले आरोपी को नीलगंगा पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नीलगंगा पुलिस ने बताया कि करीब एक साल पहले विवाह समारोह के दौरान छात्रा की पहचान आरोपी लखन पिता ओमप्रकाश अमगया (21) निवासी ग्राम कुमारिया, थाना मोहन बड़ोदिया, जिला शाजापुर से हुई थी। इसके बाद वह उज्जैन आकर लगातार फरियादिया से मिलने लगा। इसी दौरान उसने छात्रा के फोटो लेकर उन्हें एडिट कर वारयल करने की धमकी देने लगा।
24 सितंबर को आरोपी लखन ने फरियादिया को लोति स्कूल चौराहे पर बुलाया और बहला-फुसलाकर होटल ले गया। यहां उसके साथ दुष्कर्म करते हुए फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद उसने उक्त फोटो/वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फरियादिया पर जबरन संबंध बनाए रखने का दबाव बनाया। इसके बाद छात्रा ने परिजनों को जानकारी दी और नीलगंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित की और कई जगह दबिश देते हुए आरोपी लखन अमगया को महाकाल क्षेत्र के बेगमपुरा क्षेत्र से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से भैरवगढ़ जेल भेज दिया गया।