Advertisement

ऑटो रिक्शा को कार ने कट मारते हुए टक्कर मारी, चालक की पसलियां टूटीं

सवारी को छोडऩे जा रहे थे नानाखेड़ा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

 

उज्जैन। नागझिरी क्षेत्र स्थित कार शोरूम के सामने एक ऑटो को तेज रफ्तार ने कट मारते हुए टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया। इससे चालक की पसलियां टूट गईं तो सवारियों को भी चोट लगी। मामले में ऑटो चालक ने नागझिरी थाने में शिकायत की है। घायल का नाम अंबाराम पिता देवाजी मालवीय निवासी शिवधाम कॉलोनी, हामूखेड़ी है। उन्होंने बताया कि वह ऑटो चलाते हैं। वह सवारी को छोडऩे नानाखेड़ा जा रहे थे तभी मारुति कार शोरूम के सामने तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनको कट मारते हुए जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया। इससे अंबाराम की कुछ पसलियां टूट गईं और सवारियों को भी चोट लगी। घायल को तत्काल चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Advertisement

कपड़े लेकर जा रहा बाइक सवार भी घायल

Advertisement

इसी तरह एक अन्य घटना में उज्जैन से खरीदारी कर वापस घर लौट रहे मक्सी निवासी युवक को भी कार ने कट मारदी जिससे वह बाइक सहित गिरकर घायल हो गया। घायल राहुल पिता राजाराम परमार निवासी मक्सी कपड़ों की खरीदारी करने के लिए उज्जैन आया था। खरीदारी कर वह बाइक से वापस घर लौट रहा तभी विजयगंज मंडी के आगे उसकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने कट मारदी जिससे वह गिरकर घायल हो गया। इसके बाद उसे चरक अस्पताल लाया गया। उसके बताया कि वह एमबीए का छात्र है।

सवारी छोडक़र आ रहा ई-रिक्शा पलटा

उज्जैन। सवारी छोडकर आ रहा ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर हिम्मतनगर के सामने पलट गया जिससे उसमें सवार चालक और उसके दोस्त घायल हो गए। चालक को पैर में ज्यादा चोट लगने पर तुरंत चरक अस्पताल लाया गया।
घायल हेमंत पिता शंकरलाल भारती निवासी ब्रजनगर अपने दोस्त मुकेश साद के साथ आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से सवारी छोडक़र वापस आ रहा था। रास्ते में हिम्मतनगर के सामने अचानक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे हेमंत भारती को पैर में काफी चोट आई, जबकि दोस्त मुकेश साद को मामूली चोट लगी। इसके बाद हेमंत को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Related Articles