झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को देश कभी भुला नहीं पाएगा : उस्मानी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के 166वें बलिदान दिवस पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा शहीद स्मारक पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कार्यक्रम में समाजसेवी इकबाल उस्मानी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सहित हजारों वीर योद्धाओं ने अपने प्राणों का बलिदान देकर मातृभूमि के स्वतंत्रता आंदोलन में आहुति दी। महान योद्धाओं के बलिदान का नतीजा रहा कि 15 अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र हुआ।
सोसायटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद अबीद अली ने बताया कि इस अवसर पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर योद्धाओं का शिक्षाविद इरशाद अली, जगन्नाथ अष्टकर, अंकित चौधरी, डॉ. शकील अंसारी, जुल्फेज़ जाफरी, प्रवीण शास्त्री, इरफान अंसारी, सैयद उस्मान हसन, शाकिर शेख, शरीफ खान, धर्मेंद्र राठौर, मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, दीपक पांडे ने स्मरण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।