गांजा तस्कर को कोर्ट ने सुनाई 3 साल के कठोर कारावास की सजा

उज्जैन। गांजा तस्कर को कोर्ट ने बुधवार को तीन साल के कठोर सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा 5 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।
मीडिया सेल प्रभारी कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया 20 दिसंबर 2024 को आरक्षी केंद्र बडऩगर में पदस्थ एसआई मानसिंह वास्कले को मुखबिर ने सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति यात्री प्रतीक्षालय के पास ग्रिड के सामने रूनिजा रोड बडऩगर पर खड़ा है जिसके पास चायपत्ती का झोला है जिसमें गांजा है। इसके बाद तुरंत पुलिस टीम को रवाना किया गया जिसने घेराबंदी कर उस शख्स को पकड़ा। उसके झोले से कुल 8.780 किलो गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। जांच के बाद कोर्ट में अभियोग पत्र पेश किया गया। अभियोजन पैरवीकर्ता अधिकारी नितेश कृष्णन विशेष लोक अभियोजक के तर्कों से सहमत होकर पवन कुमार पटेल विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट), जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी पूरनो पिता रघुनाथ महतो (45) निवासी ग्राम तरतरा थाना मनोहरपुर, झारखंड को धारा 8(सी)/ 20(बी) (पप) (बी) एनडीपीएस एक्ट 1985 में 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जमीन विवाद में भाइयों में मारपीट
उज्जैन। जमीन विवाद को लेकर भाइयों में मारपीट हो गई। जिसमें दो भाइयों ने मिलकर तीसरे भाई और उसकी पत्नी को पीट दिया। घायल को चरक अस्पताल में भर्र्ती करवाया है। घायल का नाम हाकम सिंह पिता दरियाव सिंह निवासी पानबिहार है। वह खेती करता है। उसने बताया कि ३ बीघा जमीन को लेकर उसके भाई मांगीलाल और बबलू ने उसके साथ मारपीट की। जब उसकी पत्नी रेखा ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। फिलहाल चरक अस्पताल में हाकम सिंह का इलाज चल रहा है।
आबकारी टीम ने की कार्रवाई, प्लेन देशी शराब के 350 क्वार्टर जब्त
उज्जैन। आबकारी टीम ने बुधवार को प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त निधि जैन के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीके साहू के नेतृत्व में गठित जिला बल के सहयोग से ग्राम करेड़ी स्थित एक मकान से प्लेन देशी शराब के ३५० क्वार्टर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
दरअसल, प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक कैलाशचंद्र रोईवाल को मिली सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने ग्राम करेड़ी में दबिश दी। यहां चरण सिंह पिता प्रेमसिंह (22) के घर से प्लेन देशी शराब के 350 क्वार्टर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी चरण सिंह को न्यायालय में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कार्रवाई में जब्त शराब की अनुमानित कीमत 26,250 रुपए है। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रिया रावत, ममता भवेल, प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह भदौरिया का योगदान रहा। इसी तरह तराना वृत्त में ग्राम चिड़़ी में मंगल सिंह पिता भगवान सिंह के कब्जे से देशी प्लेन के 87 क्वार्टर जब्त किए गए।