अंतिम सप्ताह में तैयार होगा दर्शन व्यवस्था का एक्शन प्लान, हर साल देशभर से भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिसंबर के अंतिम दिनों और नववर्ष पर दर्शन व्यवस्था में बदलाव को लेकर मंदिर प्रशासन ने फिलहाल कोई प्लान तैयार नहीं किया है। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर ही दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। इसके अलावा कितने टाइम में दर्शनार्थियों को दर्शन हो सकेंगे, यह भी उसी समय तय होगा। फिलहाल जो व्यवस्था जारी है, उसी के अनुसार दर्शन होंगे।
दरअसल, हर साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह और न्यू ईयर की शुरुआत में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं। दर्शनार्थियों को आसानी से दर्शन हो सकें, इसके लिए मंदिर प्रशासन व्यवस्थाओं में बदलाव करता है। इस बार अभी तक इस तरह का प्लान तैयार नहीं किया गया। हालांकि, अभी इसमें समय शेष है लेकिन तैयारियों पर मंथन जरूर किया जा रहा है।
टनल से नहीं होगी परेशानी
इस बार नई टनल भी बनकर तैयार हो गई जिसे कार्तिकेय मंडप से जोड़ा जा चुका है। फिलहाल इसका उपयोग किया जा रहा है जिससे काफी सुविधा हो गई है। यदि दिसंबर के अंतिम दिनों में भीड़ बढ़ना शुरू होती है तो महाकाल लोक के नंदी द्वार से फैसिलिटी सेंटर-2 मानसरोवर तक लाने के बाद इसका उपयोग किया जाएगा।
टूट सकता है रिकॉर्ड
दरअसल, महाकाल लोक बनने के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा संख्या मप्र सहित गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा से आने वाले श्रद्धालुओं की है। वर्तमान में हजारों श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं लेकिन साल के अंतिम दिनों और नववर्ष पर यह संख्या लाखों में पहुंच सकती है।
इनका कहना
दर्शन व्यवस्था में फिलहाल बदलाव का अभी कोई विचार नहीं है। भीड़ बढ़ने पर ही इसमें बदलाव किया जाएगा।- मूलचंद जूनवाल, प्रशासक, श्री महाकालेश्वर मंदिर