लक्ष्य और राघव जुयाल की फिल्म किल अब ओटीटी पर आने वाली है. फिल्म 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं. निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. एक्शन से भरपूर इस मूवी में राघव का एक अलग अवतार फैंस को देखने को मिला.
चलिए आपको बताते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी आ रही है.फिल्म किल 6 सितंबर 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है. फिल्म का छोटा सा क्लिप शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, यह सवारी खूनी होने वाली है! हम आ रहे हैं. किल 6 सितंबर को स्ट्रीमिंग होगी.