Advertisement

रिसेप्शन में पहली पत्नी को देखकर दूल्हा भागा, पुलिस ने रुकवाई शादी

उज्जैन। मंगलनाथ रोड स्थित एक रिसेप्शन समारोह में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब पहली पत्नी पुलिस के साथ सीधे रिसेप्सन में जा पहुंची। बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा दूल्हा पहली पत्नी को पुलिस के साथ देख मौके से भाग निकला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

घटना सोमवार देर रात की है। हातोद के बड़ी कलमेर की रहने वाली राधा उर्फ निशा वकील के साथ जीवाजीगंज थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई कि पति अजय बंजारा कानूनी तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई। राधा, पुलिस के साथ सीधे शुभ-लाभ गार्डन (रिसेप्शन स्थल) जा पहुंची। जैसे ही पहली पत्नी ने रिसेप्शन में प्रवेश किया। कार्यकम स्थल पर हड़कंप मच गया।

चोरी-छिपे शादी करने जा रहा था अजय: पहली पत्नी राधा ने बताया कि वह महीनों से पति से संबंध सुधारने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अजय चोरी-छिपे कहारवाड़ी की रहने वाली एक लड़की से दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था। पुलिस की समझाइश और कानून के बंधन को समझाने के बाद दोनों परिवार शादी रोकने पर सहमत हुए।

Advertisement

पुलिस ने संभाला मोर्चा
पहली पत्नी को देखते ही दूल्हा अजय बंजारा बिना कुछ कहे भीड़ में गुम हो गया और मौके से फरार हो गया। रिसेप्शन में अफरा-तफरी मच गई। इधर पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया। टीआई विवेक कनोडिय़ा ने रिसेप्शन की जगह शुभ लाभ गार्डन और फेरे की जगह कुमावत धर्मशाला—दोनों स्थानों पर चल रही तैयारियां तुरंत रुकवा दीं। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर स्पष्ट कर दिया कि बिना कानूनी तलाक के दूसरी शादी करना अपराध है।

Advertisement

Related Articles