गांजे के साथ पकड़ाए थे बदमाश पूछताछ में खुला लूट का राज

2 साथियों के साथ मिलकर की थी वारदात रिमांड पर पूछताछ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। गांजे के साथ पकड़े गए आरोपी से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो लूट की वारदात का राज खुल गया। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात करना कबूल किया है। उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने लालपुल के समीप कच्चे मसान के पास एक युवक को गांजे के साथ हिरासत में लिया था, वह किसी को गांजे की सप्लाई देने के लिए खड़ा था। युवक के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा मिला था, पूछताछ में उसने अपना नाम सुजीत शील बताया था। बंगाली कॉलोनी का रहने वाला शील के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज होने थे। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने दो साथियों लकी मेंशन और राजपाल बना के साथ मिलकर धन्ना लाल की चाल में बाइक सवार के साथ लूट की वारदात करना कबूल कर लिया।
फुटेज साफ नहीं थे, मिल नहीं रहा था सुराग
टीआई तरुण कुरील ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात 2 बजे धन्नालाल की चाल में झालावाड़ के रहने वाले दिनेश पिता मोहनलाल के साथ 40 हजार की लूट हुई थी। इस मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं होने से आरोपियों का सुराग नहीं लग रहा था। लेकिन गांजे के साथ पकड़ाए शील पूछताछ में लूट का खुलासा हो गया। उसके दूसरे साथी लक्की को हिरासत में ले लिया गया है। राजपाल बना की तलाश की जा रही है। गिरफ्त में आए गांजे और लूट के दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
मोबाइल लेने से नाराज किशोरी ट्रेन में बैठ मुंबई पहुंची, पुलिस ने तलाशा
मां के साथ बाबा महाकाल दर्शन करने झांसी से आई थी उज्जैन
उज्जैन। झांसी से उज्जैन एक बालिका अपनी मां से नाराज होकर गलत ट्रेन में बैठ गई और झांसी की जगह मुुंबई पहुंच गई। उज्जैन पुलिस ने बालिका को सकुशल तलाश कर परिजनों के हवाले कर दिया है। एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक सोमवार को बालिका की मां ने महाकाल पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि वो बेटी के साथ महाकाल दर्शन के लिए आई थी। इस दौरान हरसिद्धि पाल पर उन्होंने एक महिला के पास अपना बैग रखा और दर्शन करने चली गई। दर्शन के बाद बेटी को बैग लेने भेजा, तो वह वापस नहीं लौटी। महिला ने आशंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया है।
मोबाइल से मिली लोकेशन
शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी व मोबाइल लोकेशन से सुराग तलाशे तो बालिका के मोबाइल की लोकेशन मुंबई मिली। पुलिस ने तुरंत मुंबई पुलिस की मदद से बालिका को अपनी सुरक्षा में ले लिया।
मां से नाराज होकर घर जाना चाहती थी
पूछताछ में पुलिस को बालिका ने बताया कि मोबाइल चलाने नहीं दिए जाने के कारण वह अपनी माँ से नाराज़ थी और अपने घर झांसी जाने के लिए ट्रेन में बैठ गई, लेकिन भूलवश गलत ट्रेन में चढऩे के कारण वो मुंबई पहुँच कर भटक गई थी। पुलिस टीम मंगलवार को बालिका को उज्जैन लाई और परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
सांवलिया जी से लौट रहे जीजा-साले घायल
उज्जैन। सांवलिया सेठ दर्शन कर लौट रहे जीजा-साले की बाइक के आगे अचानक कुत्ता आ जाने से दोनों गभीर रूप से घायल हो गए।
घटना मंगलवार रात बडऩगर के पास जसियाखेड़ी की है। बालौदा टाकून निवासी कृष्णा पिता जुझार मेवाड़ा अपने साले मनीष पिता हेमराज मेवाड़ा निवासी फतेहपुर बडऩगर के साथ दर्शन करने सांवलिया सेठ बाइक से गया था। लौटते वक्त उनके साथ यह हादसा हो गया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बदमाशों ने युवक को चाकू मारा
उज्जैन। रंजिश के कारण पंवासा में मंगलवार रात एक युवक को क्षेत्र के तीन बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल युवक का नाम लखन पिता हीरालाल पंडया निवासी पंवासा है। मंगलवार रात वो चौराहे पर खड़ा था तभी क्षेत्र के बदमाश सोनू, मोनू और माडल ने उससे विवाद किया और चाकू मारकर भाग गए। घायल अवस्था में लखन को चरक अस्पताल लाया गया। लखन ने बताया कि तीन महीने पहले भी इन्होंने उसके साथ विवाद किया था। उसी रंजिश के कारण अब फिर हमला किया।
पुलिस ने पकड़ा एक और लव जेहादी
उज्जैन। पहचान बदलकर युवती से दोस्ती और दैहिक शोषण के मामले में चिमनगंज पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। चिमनगंज पुलिस को प्रताडि़त युवती ने शिकायत की थी कि प्रेमनगर निवासी सलीम पिता छोटेखां ने उससे राकेश बनकर दोस्ती की। लगभग दो साल से वो शादी के नाम पर उसका दैहिक शोषण कर रहा था। बाद में जब उसका असली नाम पता चला तो उसने विरोध किया और दूरी बना ली तो आरोपी सलीम उसे प्रताडि़त करने लगा। उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने धोखे से उसका शबनम नाम से आधार कार्ड भी बनवा लिया है। पुलिस अब आरोपी से इस बारे में पूछताछ कर रही है कि उसने कार्ड कब और कहां बनवाया था।










