फ्रीगंज स्थित मैजिक ओवन बेकरी के चोर ने चटकाए ताले

पीछे से घुसा, दीवार का कुछ हिस्सा भी तोड़ा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चॉकलेट खाई, लैपटॉप चलाया, डीवीआर डस्टबिन में फेंकी
बदमाश ने बेकरी का एग्जास्ट फैन, डीवीआर और ताला तोड़ दिया।
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। फ्रीगंज स्थित त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर के पीछे स्थित बेकरी के ताले चोर ने चटका दिए। वह पीछे के रास्ते से दो ताले चटकाकर अंदर घुसा और ५० मिनट बेकरी में रुका। इस दौरान उसने चॉकलेट खाई, लैपटॉप चलाया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को डस्टबिन में फेंककर भाग निकला। मामले में बेकरी संचालक ने माधवनगर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल, फ्रीगंज स्थित शिव मंदिर के पीछे मैजिक ओवन बेकरी है। यहां के मैनेजर अभिषेक तिवारी ने बताया घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है। रात २.३७ बजे चोर ने पीछे के रास्ते से दो ताले चटकाए और कड़ी लगाने वाली जगह पर दीवार का कुछ हिस्सा तोडक़र अंदर दाखिल हुआ। ५० मिनट वह बेकरी में रुका। इस दौरान उसने चॉकलेट खाई। इसके अलावा लैपटॉप भी चलाया और गल्ले में रखे २ से ३ हजार रुपए कैश निकाल लिया। रात ३.२८ बजे वह सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को डस्टबिन में फेंककर भाग निकला।
मैनेजर पहुंचा तो पता चला चोरी हुई
रोज की तरह रविवार सुबह ९.३० बजे मैनेजर अभिषेक तिवारी शॉप खोलने के लिए पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था, वह पिछले हिस्से में पहुंचे तो ताले टूटे पड़े थे जिसके बाद उन्हें चोरी का पता चला। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल शॉप संचालक पुनीत बजाज को दी। इसके बाद बजाज मौके पर पहुंचे और फिर माधवनगर पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया है, जांच जारी है।
और भी कैश था पर मिला नहीं
मैनेजर तिवारी ने बताया कि लैपटॉप के पीछे एक डिब्बा है जिसमें कुछ कैश रखा था और नीचे एक बैग में भी कुछ कैश था लेकिन चोर वह नहीं ले गया। संभवत: उसे पता ही नहीं चला कि इसमें कैश हो सकता है। शॉप में ८ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसमें से दो पीछे की ओर लगे हैं, उसमें चोर दिखाई दे रहा है।
चोरी से गश्त पर सवाल
माधवनगर थाने से महज कुछ दूरी पर बेकरी में हुई चोरी ने पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में अब आसपास के व्यापारी भी खौफ में है। हालांकि, फ्रीगंज जैसे पॉश इलाके में चोरी की वारदात होना नई बात नहीं है। इससे पहले भी यहां चोरियां हो चुकी हैं।