अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। गुड़ी पड़वा के अवसर पर कल ३० मार्च शिप्रा नदी के रामघाट पर नजारा देखने लायक रहेगा। शाम के समय 1000 ड्रोन के जरिए भगवान महाकाल, भगवान श्रीकृष्ण और सम्राट विक्रमादित्य की भव्य आकृतियां बनाई जाएंगी। यह पहला अवसर होगा जब इतनी बड़ी संख्या में ड्रोन का फॉर्मेशन लोगों को देखने को मिलेगा। इस दौरान आकाश में ही आगामी सिंहस्थ 2028 के लिए तैयार किए गए एंथम सॉन्ग को भी रिलीज किया जाएगा।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विक्रमोत्सव के तहत गुड़ी पड़वा के अवसर पर उज्जयिनी गौरव दिवस और सृष्टि आरंभ दिवस मनाया जाएगा। इस विशेष मौके पर महाकाल नगरी के आकाश में एक साथ 1,000 ड्रोन उड़ाए जाएंगे। रात में होने वाला 15 मिनट का ड्रोन शो अलौकिक नज़ारा पेश करेगा, जिसमें भगवान शिव की आकृति और उनसे जुड़े प्रतीक चिह्न रंग-बिरंगे स्वरूप में नजर आएंगे। शो के दौरान ड्रोन महाकाल, सम्राट विक्रमादित्य का पोट्र्रेट, माता शिप्रा, ब्रह्मांड, कृष्ण-सुदामा, सिंहस्थ 2028 का लोगो, नववर्ष की बधाई, वैदिक घड़ी और महाकाल की आरती के मनमोहक दृश्य बनाएंगे। पूरे शो के दौरान फीमेल वॉइस ओवर में माता शिप्रा की कथा सुनाई जाएगी।
सिंहस्थ के लिए बनाया है गीत
विक्रमादित्य शोध संस्थान के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि सिंहस्थ २028 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए एक विशेष गीत तैयार किया गया है, जिसे प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इसका लेखन आलोक श्रीवास्तव ने किया है। ढाई मिनट के इस गीत को भव्य तरीके से ड्रोन शो के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा।
बालाजी गार्डन से उड़ेंगे 1000 ड्रोन
1000 ड्रोन को एक साथ बालाजी गार्डन से उड़ाया जाएगा। ये ड्रोन हरसिद्धि मंदिर के ऊपर अलग-अलग आकृतियां बनाएंगे, जिन्हें रामघाट से लेकर दत्त अखाड़ा घाट और बडऩगर ब्रिज तक से देखा जा सकेगा। तिवारी ने बताया कि, इस ड्रोन शो में उज्जैन के गौरवशाली इतिहास के विभिन्न आयामों को शामिल किया गया है। यह मध्य प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।