Advertisement

वृद्धा से 6 तोले की चूडिय़ां ठगने वाले बदमाशों का सुराग नहीं, पुलिस की तीन टीमें तलाश में जुटी

उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र में मंदिर जा रही वृद्ध महिला को चेन स्नैचिंग का डर दिखाकर 7 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 6 तोले सोने की चूडिय़ां ले जाने वाले तीनों बदमाशों का अब तक सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस की तीन टीमें उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
घटना 8 नवंबर की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सांईनाथ कॉलोनी में रहने वाले कपड़ा व्यापारी प्रेमचंद जैन की पत्नी सरोज जैन घटना वाले दिन सुबह अपने घर से सुभाषनगर स्थित जैन मंदिर जा रही थीं। महाराष्ट्र बैंक के सामने पहुंचते ही बाइक पर खाकी ड्रेस पहने और हेलमेट लगाकर आए दो युवकों ने सरोज जैन को रोका और खुद को पुलिसवाला बताते हुए कहा आंटी, आगे चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है, अगर आपने कोई रकम पहन रखी है तो उसे उतारकर अपने पास रख लीजिए। इसके बाद सरोज जैन ने हाथ में पहने सोने की चार चूडिय़ां उतारकर बैग में रख लिए।

इसी दौरान बदमाशों का एक अन्य साथी हेलमेट लगाकर बाइक से आया जिसे भी दोनों ने वारदात होने का हवाला देते हुए चेन और कड़ा उतरवाकर कागज की पुडिय़ा में रखवाई और उसके बैग में रख दी। इसके बाद उन्होंने सरोज जैन को भी कागज में चूडिय़ां ले जाने को कहा। जिसके बाद वह उनकी बातों में आ गई और चूडिय़ां उन्हें दे दी। उन्होंने कागज में चूडिय़ां रखी और पुडिय़ा बांधकर सरोज जैन के बैग में रख दी। कुछ देर बाद उन्हें शक हुआ और पुडिय़ा खोलकर देखी तो उसमें सोने की चूडिय़ों की जगह पीतल के दो कड़े थे। इसके बाद उन्होंने घर आकर पति को जानकारी दी जिसके बाद नीलगंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में हेलमेट लगाए दिखे

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें तीनों बदमाश एक के बाद एक महिला को बातों में उलझाते नजर आ रहे हैं। तीनों ने हेलमेट लगाया है जिससे उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा। तीनों किस ओर भागे, पुलिस इसके लिए घटनास्थल के अलावा अन्य जगह के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

Advertisement

इनका कहना: फिलहाल बदमाशों का सुराग नहीं मिला है। उनकी तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं। घटनास्थल के आगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
– तरुण कुरील
टीआई, थाना नीलगंगा

Related Articles