पद्मावती एंपायर में चोर की गश्त 4 मकान खंगाले, दो में चोरी की

नागझिरी थाना क्षेत्र में वारदात से कॉलोनीवासी सहमे, कैमरे में नजर आया बदमाश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र के पद्मावती एम्पायर मेें शनिवार-रविवार की दरमियानी रात नकाबपोश चोर ने गश्त की। उसने 4 घरों के गेट और खिड़कियां खोली, वाहनों के ताले चैक किए और दो अन्य सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से कैश और गहने ले उड़ा। घटना का 1 मिनट 47 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
घटना देवास रोड पर नाकौड़ा धाम के समीप स्थित पद्मावती एम्पायर में हुई। यहां शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12.40 बजे एक नकाबपोश बदमाश घुसा और एक के बाद एक चार मकानों के गेट खोलकर अंदर गया, खिड़कियां खोली। इस दौरान चोर ने वहीं रहने वाले शर्मा और उनके पड़ोसी रावते की घर के बाहर खड़ी कार के लॉक को भी चैक किया जिसके बाद वह आगे बढ़ गया। चोर ने इसके बाद दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कैश और आभूषण चुरा लिए। बताया जा रहा है कि दोनों घरों में ताला लगा था। रविवार सुबह सूचना पर पहुंची नागझिरी पुलिस पहुंची और सीसीटीवी कैमरे चैक किए।
सीसीटीवी में दिखा बदमाश
घटना का 1 मिनट 47 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें चेहरे को कवर किए एक चोर नजर आ रहा है। वह कॉलोनी में यहां से वहां घूमता दिखाई दे रहा है। रविवार सुबह नागझिरी थाने से प्रधान आरक्षक ईश्वर धानक मौके पर पहुंचे तो रहवासियों की भीड़ लग गई। उन्होंने भी सीसीटीवी फुटेज देखे। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर ही थी।
पता करके बताता हूं…
इस संबंध में जब नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल से जानकारी लेना चाही तो उन्होंने कहा कि अभी पता करके बताता हूं। इसके अलावा मौके पर पहुंचे प्रधान आरक्षक ईश्वर धानक से भी जानकारी चाही तो उन्होंने भी बाद में जानकारी देने की बात कही। इस कारण पता नहीं चल सका कि चोरी किसके घर में हुई और क्या-कुछ चोरी हुआ।