इस बार कार्तिक मेले में दुकान लेना नहीं आसान

आधी राशि अनिवार्य जमा कराने का फैसला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होने वाले पारंपरिक कार्तिक मेले में दुकान लेना आसान नहीं होगा। दुकान लेने वालों से आधी राशि आवंटन से पहले ही जमा करा ली जाएगी। इससे निगम निगम प्रशासन को राजस्व की हानि नहीं होगी और लोग भी मेले का आनंद ले सकेंगे।
कार्तिक मेले में दुकानों के आवंटन के लिए टेंडर जारी करने की कवायद निगम प्रशासन ने कर ली है। टेंडर में आधी राशि जमा करने की शर्त रखी जा सकती है, ताकि मेले के दौरान कोई भी दुकानदार बीच में दुकान बंद कर वापस न जा सकें। कार्तिक मेला पिछले साल की तरह ही आयोजित किया जाएगा। दरअसल, पिछली बार फूड जोन में कई लोगों ने दुकानें तो ले लीं लेकिन एक लाख रुपए जमा कराने का कहकर जमा नहीं कराए। अधिकतर ने 3 या 4 हजार रुपए ही जमा किए। कई तो बीच में ही दुकान बंद कर चले गए थे। इस समस्या से बचने के लिए निगम प्रशासन ने टेंडर में ही सभी के लिए 50 फीसदी राशि जमा कराने का प्रावधान किया है। सूत्रों के अनुसार टेंडर जारी करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। अगले सप्ताह ही टेंडर जारी किए जा सकते हैं।
इधर, कालिदास समारोह के लिए केंद्रीय समिति की बैठक का इंतजार… देव प्रबोधिनी एकादशी से शुरू होने वाले अखिल भारतीय कालिदास समारोह की तैयारियां केंद्रीय समिति की बैठक का इंतजार कर रही। अकादमी प्रशासन ने संस्कृति विभाग से बैठक का दिन तय करने का प्रस्ताव भोपाल भेजा है। इसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के नाम पर निर्णय किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू या उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को बुलाने पर निर्णय किया जाएगा। अकादमी निदेशक गोविंद गंधे ने बताया केंद्रीय समिति की बैठक का दिन तय होना बाकी है।