मुंबई पुलिस को बृहस्पतिवार सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति के फोन कर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि गोरेगांव एवं जे जे मार्ग पुलिस थानों और राज्य सरकार के हेडक्वार्टर्स ‘मंत्रालय’ के कंट्रोल रूम में धमकी भरे फोन आए. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, फोन करने वाले ने कहा कि एकनाथ शिंदे की कार में बम लगाकर उसे उड़ा दिया जाएगा. इस धमकी के बाद प्रशासन तुरंत एक्टिव हो गया और शिंदे की सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
एकनाथ शिंदे फिलहाल दिल्ली में हैं, जहां वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ मौजूद हैं. वे दिल्ली में बीजेपी नेता रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे हैं.
इसके अलावा, शिंदे एनडीए के मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी शामिल होंगे, जो दिल्ली के इम्पीरियल होटल में आयोजित हो रही है.पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और फोन करने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, एकनाथ शिंदे की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, और उनकी कार और काफिले की जांच भी की गई है.