Advertisement

ठग भेज रहे यूनियन बैंक की केवायसी का मैसेज, नहीं तो खाता बंद करने की धमकी

बचकर रहे अन्यथा खाली हो जाएगा खाता यह मैसेज बैंक का नहीं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। इन दिनों यूनियन बैंक के खाता धारकों के पास बैंक अकाउंट के केवायसी के मैसेज आ रहे हैं। जिसमेें ऑनलाइन केवायसी की लिंक दी है। ऐसे मैसेज से बचकर रहना है अन्यथा ऑनलाइन ठगोरे खाते में जमा रुपया उड़ा सकते हैं।

पिछले तीन दिनों में बैंक की ओर से ऐसे फर्जी मैसेज आ रहे हैं। जिसमें ऑनलाइन केवायसी के लिए एपीके फाइल भेजी जा रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि आपने केवायसी नहीं कराई है। आपका खाता बंद हो जाएगा। बैंक अधिकारियों का कहना है कि बैंक से ऐसा कोई मैसेज या कोई लिंक नहीं भेजी जा रही है। केवायसी के लिए सिर्फ बैंक शाखा पर ही संपर्क करें।

Advertisement

ग्वालियर में हो गई ठगी: यूनियन बैंक के ऐसे ही मैसेज के जरिए ग्वालियर में 9.29 लाख की ठगी पेट्रोल पंप कारोबारी प्रपाल सिंह ढिल्लन निवासी डबरा के साथ हो चुकी है। उन्होंने ठगों द्वारा भेजी गई एपीके फाइल के जरिए ऑनलाइन केवायसी का फॉर्म भरा और उसके बाद उनका बैंक खाता खाली हो गया।

परिवहन विभाग के नाम से भी आ रहे फर्जी मैसेज: इसी तरह के फर्जी मैसेज परिवहन विभाग के नाम से भी आ रहा है। जिसमें संबंधित को वाहन नंबर के साथ मैसेज देकर जानकारी अपडेट करने का कहा जा रहा है। इस मेसेज में भी एपीके फाइल भेजी जा रही है।

Advertisement

Related Articles