कल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सुनाई देगी गूंज

151 विद्यार्थी की प्रस्तुति बनेगी आकर्षण, 1 हजार विद्यार्थी पीटी से जीतेंगे दिल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाले जिले के मुख्य समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज भी सुनाई देगी। 151 स्कूली विद्यार्थी नृत्य के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति देंगे। करीब एक हजार विद्यार्थी एक साथ पीटी की आकर्षक प्रस्तुति भी देंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश बड़ी एलईडी स्क्रीन पर सुनाई देगा।

पूरे देश में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस इस बार नया भारत थीम पर मनाया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव भी राज्य के विकास की तस्वीर बताएंगे। इस बार खास आकर्षण ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नृत्य होगा, जिसे देवासरोड स्थित प्राइवेट स्कूल मदरलैंड इंग्लिश स्कूल के 151 विद्यार्थी प्रस्तुत करेंगे।
स्कूल की शिक्षिका समता नाहर ने बताया इस नृत्य की तैयारी अगस्त की शुरुआत से की जा रही है। पं. सुदर्शन अयाचित, डॉ. पल्लवी किशन और महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बाल भवन की नृत्य निर्देशिका डॉ. अंजना चौहान की तीन सदस्यीय चयन समिति ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का चयन किया है। इस बार पूरे प्रदेश को उज्जैन से अच्छा संदेश देने की तैयारी की गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव का संदेश कल सुबह 9.25 बजे से 9.50 तक प्रसारित होगा। इस हिसाब से सारी तैयारी की जा रही है। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देशन में खास अंदाज में परेड और कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। संचालन पद्मजा रघुवंशी और शैलेंद्र व्यास करेंगे।
कौन क्या देगा प्रस्तुति
अशासकीय कार्मल कॉन्वेंट स्कूल पीटी की प्रस्तुति देगा।
शा. उमावि महाराजवाड़ा 1 के 101 विद्यार्थी ’आज दिल पर हाथ रख।’ की प्रस्तुति देगा।
शासकीय कादम्बिनी चिल्ड्रन अकादमी के 108 विद्यार्थी ’मेरा रंग दे बसंती चोला…’ की प्रस्तुति देंगे।
शासकीय सीएम राइज जालसेवा के 101 विद्यार्थी ’कर चले हम फिदा जानो तन साथियों…’ की प्रस्तुति देंगे।
अशासकीय एसकेबीएम के 111 विद्यार्थी ’अब के बरस तुझे धरती की रानी…’ पर प्रस्तुति देंगे।









