Advertisement

एमपी में दर्दनाक सड़क हादसा: 6 लोगों की मौत, 3 घायल

रायसेन में भोपाल-जबलपुर रोड पर सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया के पास सोमवार सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच की है।टेम्पो ट्रैक्स (तूफान) पहले पुलिया से टकराई, इसके बाद 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एसपी पंकज कुमार पांडेय के मुताबिक हादसे में दो महिलाओं, एक बच्ची और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।बाड़ी एसडीओपी अदिति सक्सेना ने बताया कि गाड़ी जबलपुर से इंदौर की ओर जा रही थी। परिवार शादी करवा कर बिहार के सुपौल जिले से लौट रहा था।

 

जिस जगह हादसा हुआ, वहां से कुछ दूरी पर ढाबा चलाने वाले अमरीक सिंह बबल सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया- गाड़ी पुलिया से नीचे पड़ी थी। उसके नीचे लोग दबे थे। मैंने वहां पहुंचकर घायलों को निकालना शुरू किया। मंजर देखकर मेरे हाथ-पैर कांप गए। गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के बाद पुलिस को सूचना दी।

Advertisement

हादसे में इन लोगों की मौत हुई

मोहनलाल कुरील पुत्र महावीर प्रसाद (68)

Advertisement

चंदा देवी पुत्र मोहनलाल (60) उदयपुर राजस्थान

नरेंद्र पुत्र बालाराम चोपड़ा (30) इंदौर

सरिता पत्नी रवि खोलवाल (25) चंदन नगर इंदौर

तस्वी उर्फ चीनू पुत्री रवि (2) इंदौर

सुनील (ड्राइवर)

हादसे में ये 3 लोग घायल हुए

दीपक पुत्र बालाराम चोपड़ा निवासी उज्जैन

रवि खोलवाल पुत्र भगीरथ (27) निवासी इंदौर

संगीता पति दीपक चोपड़ा (25) निवासी इंदौर

Related Articles