‘Vicky Vidya Ka Woh Wala Video ’ का ट्रेलर रिलीज

By AV NEWS

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की कहानी 90 के दशक के न्यूली मैरिड कपल पर बेस्ड है।

ट्रेलर में दिखाया गया कि न्यूली मैरिड विक्की और विद्या ने अपनी सुहाग रात का वीडियो रिकॉर्ड किया जिसकी सीडी कहीं चोरी हाे गई है।

इस सीडी की खोजबीन शुरू करते हैं पुलिस इंस्पेक्टर बने विजय राज जिन्हें केस सुलझाते हुए मल्लिका शेरावत से प्यार हो जाताा है।साढ़े 3 मिनट के इस ट्रेलर में राजकुमार और तृप्ति के अलावा विजय राज, मल्लिका शेरावत और टीकू तल्सानिया जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के गानों में शहनाज गिल और दलेर मेहंदी भी स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आएंगे।

Share This Article