8 जिलों के कलेक्टर बदले
मध्य प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस एक बार फिर से चल पड़ी. प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने शनिवार 10 अगस्त की देर रात 47 IAS और IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया. सरकार ने 26 आईएएस और 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें 8 जिलों के कलेक्टर और 7 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदले गए हैं। शहडोल, मंडला, बालाघाट, राजगढ़, विदिशा, डिंडौरी, अनूपपुर और नीमच जिले के कलेक्टर बदले गए हैं।
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में 1992 बैच के अधिकारी डीसी सागर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), पुलिस मुख्यालय, भोपाल बनाया गया है। वे फिलहाल शहडोल के पुलिस महानिदेशक हैं। वहीं, 2006 बैच के अनुराग शर्मा को शहडोल का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।