मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए के अच्छी खबर है, डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में नई तबादला नीति को मंजूरी दे दी, बैठक में तबादलों पर लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया और निर्देश दिए गए कि 1 मई से 30 मई तक सभी तबादले कर लिए जाएँ , इसी के साथ तबादलों का प्रतिशत भी तय किया गया है।मंत्रालय में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक की जानकारी मीडिया के साथ साझा की और सरकार के फैसलों की जानकारी दी।
मीडिया को जानकारी देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सरकार ने नई तबादला नीति की स्वीकृति दे दी है, अब प्रदेश के विभागों में 1 मई से 30 मई तक तबादलों की प्रक्रिया जारी रह सकेगी , 30 मई के बाद कोई भी तबादला नहीं हो सकेगा, इस आशय के निर्देश सभी मंत्रियों को दे दिए गए हैं।कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि बैठक में तबादलों से प्रतिबंध हटाने के साथ साथ मंत्रियों के आग्रह पर ट्रांसफर का अनुपात भी तय किया गया है, मुख्यमंत्री ने निर्देश पर तय किया गया है कि 200 तक पदों पर 20 प्रतिशत, 201 से 1000 तक 15 प्रतिशत, 1001 से 2000 तक 10 प्रतिशत और 2001 से अधिक पदों पर 5 प्रतिशत ट्रांसफर ही किये जा सकेंगे।
विजयवर्गीय ने बताया कि स्वैछिक ट्रांसफर भी इसमें ही जोड़े जायेंगे यानि स्वैच्छिक ट्रांसफर में भी इसी अनुपात का ध्यान रखा जायेगा , उन्होंने बताया कि एक फैसला और लिया गया है वो ये है कि कोई भी विभाग अपनी तबादला नीति बना सकता है लेकिन उसे सामान्य प्रशासन विभाग से स्वीकृति लेनी होगी और फिर इसी अनुपात और इसी अवधि में तबादले कर सकता है।