उज्जैन। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भाजपा उज्जैन जिला ग्रामीण मंडल द्वारा वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए तिरंगा बाइक रैली निकाली गई।
जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र परमार व दीपक चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा उज्जैन द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन ग्राम लेकोड़ा से होकर चिंतामन गणेश मंदिर तक किया गया। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रविशंकर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य शोभाराम मालवीय, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दीपक चौधरी, मण्डल प्रभारी शंकर सिंह राजपूत और सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यात्रा के समापन पर सांसद फिरोजिया का उद्बोधन हुआ। अंत में आभार जिला उपाध्यक्ष अनिल वर्मा ने माना।