इंदौर से 5 लोग ऑटो में बैठकर शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे बनबना
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक ही परिवार के 5 लोग इंदौर से ऑटो में बैठकर ग्राम बनबना जा रहे थे। शाम 5-6 बजे के बीच उनके ऑटो को उन्हेल-नागदा रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बालिका की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए हैं।
रविदास नगर इंदौर निवासी 8 वर्षीय खुशी पिता बलराम अजनोटिया अपने मामा कृष्णा की ऑटो में मां राधाबाई, मौसी पिंकी, भाई रोहन के साथ शादी समारोह में शामिल होने बनबना जा रही थी। उसके पिता बलराम अजनोटिया ने बताया कि ऑटो मामा कृष्णा चला रहा था। उन्हेल नागदा रोड से गुजरते समय पेट्रोल पंप के सामने ट्रक चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाकर ऑटो में टक्कर मार दी। दुर्घटना में चार लोग घायल हुए जबकि खुशी को गंभीर चोंट आने पर चरक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पिता ने बताया कि खुशी 4 थी कक्षा में पढ़ती थी।
उन्हेल में पिता के हाथ से किया था नाश्ता
बलराम अजनोटिया ने बताया कि वह एक रिश्तेदार के साथ ऑटो के आगे बाइक से चल रहा था। इंदौर से बनबना जाने के दौरान उन्हेल में ऑटो रोकी और सभी लोगों ने नाश्ता किया। उन्होंने अपनी बेटी को हाथ से नाश्ता कराया। यहां उसके पैरों की चप्पल टूट गई तो मां राधाबाई ने कहा कि आप लोग आगे चलो हम खुशी की चप्पल ठीक कराकर ऑटो से पीछे आ रहे हैं। उसके कुछ देर बाद ही उक्त दुर्घटना हो गई।