हेयर और स्कीन की कंडीशन सुधार देगा हल्दी का तेल

By AV News 1

हल्दी के तेल में एंटी एलर्जिक, एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। जो हमारी त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसे अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाकर कई तरह की स्किन और हेयर प्रॉब्लम से मुक्ति मिल सकती है।

सूजन दूर करें
हल्दी के तेल में करक्यूमिन होता है। इसे त्वचा के ऊपर लगाने से मुंहासे, एक्जिमा और सोरायसिस जैसी स्किन प्रॉब्लम में होने वाली खुजली सूजन और लालिमा को कम करने में मदद मिलती है।

एजिंग को रोके
कम उम्र में त्वचा पर बुढ़ापा झलकता है, तो हल्दी वाला तेल बहुत फायदेमंद है। दरअसल, इसमें पाया जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल को बेअसर करके स्किन सेल्स को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाते हैं। जिससे न केवल एजिंग प्रोसेस स्लो हो जाती है,बल्कि फाइन लाइन्स और रिंकल्स में भी कमी आती है। इससे स्किन यंग दिखने लगती है।

मुंहासों से बचाए
हल्दी का तेल मुहांसों का बेहतर उपचार है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लडऩे में बहुत मदद करते हैं। हल्दी का तेल सीबम प्रोडक्शन को भी कंट्रोल करता है। इससे बंद छिद्रों और ब्रेकआउट को रोकने में हेल्प मिलती है। त्वचा की रंगत में निखार लाने के भी हल्दी के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

त्वचा में चमक लाए
अगर आप त्वचा में चमक लाने के लिए महंगी क्रीम यूज कर रहे हैं, तो इसके बजाय हल्दी के तेल इस्तेमाल करें। यह एक प्राकृतिक तेल है, जो त्वचा से हाइपरपिगमेंटेशन और मुंहासे के निशान को कम कर त्वचा की चमक बढ़ा सकता है।

Share This Article