पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव अस्पताल पहुंचाए
उज्जैन। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दो युवकों के शव बरामद कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाए और उनकी पहचान के प्रयास शुरू किए हैं।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि सुबह जितेन्द्रदास बैरागी ने सूचना दी कि शिप्रा नदी के सुनहरी घाट पर अज्ञात युवक का शव पड़ा है। पुलिस ने यहां पहुंचकर शव बरामद किया और पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक ने बनियान व पेंट पहनी थी। उसके पास से कोई कागज नहीं मिला। युवक की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद होगा। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
इधर चिमनगंज पुलिस ने कानीपुरा रोड़ से अज्ञात युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि उसकी उम्र 35-40 वर्ष के लगभग लगती है। पहनावे से भिक्षुक प्रतीत हो रहा है। शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।